UPSSSC PET date 2025: चेक कर ले यूपी पीईटी एक्जाम पेटर्न और सिलेबस, तारीख हुई घोषित

UPSSSC PET date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से पीईटी 2025 की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इस बार की परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा ।

सभी अभ्यर्थियों को जो इस बार की इस UPSSSC PET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं इसका एग्जाम पैटर्न तथा सिलेबस पहले से ही देख ले । मिली जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षा 6 व 7 सितंबर को दो शिफ्ट में कराई जाएगी । आईए जानते हैं पीईटी परीक्षा से जुड़े एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की महत्वपूर्ण जानकारियां ।

UPSSSC PET date 2025
UPSSSC PET date 2025

पीईटी परीक्षा 2025 एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

पीईटी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । इन 100 प्रश्नों का कुल अंक 100 होगा इसे हल करने का परीक्षार्थी को समय 2 घंटे का दिया जाएगा । इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें मल्टीप्ल क्वेश्चन पूछे जाएंगे । परीक्षार्थियों को ध्यान देना होगा कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी इसलिए एक गलत उत्तर का आपका एक चौथाई अंक नेगेटिव के रूप में काट लिया जाएगा ।

परीक्षा का सिलेबस

इस बार की यूपी पीईटी परीक्षा 2025 का सिलेबस कुछ इस प्रकार होगा जिसमें भारतीय इतिहास- 5 अंक 2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन- 5 अंक 3. भूगोल- 5 अंक 4. भारतीय अर्थव्यवस्था- 5 अंक 5. भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन- 5 अंक 6. सामान्य विज्ञान- 5 अंक 7. प्रारंभिक अंकगणित- 5 अंक 8. सामान्य हिन्दी- 5 अंक 9. सामान्य इंग्लिश- 5 अंक 10. लॉजिक एंड रीजनिंग- 5 अंक 11. करेंट अफेयर्स- 10 अंक 12. जनरल अवेयरनेस- 10 अंक 13. अपठित हिन्दी गद्यांश – 10 अंक 14. ग्राफ की व्याख्या- 10 अंक 15. तालिका की व्याख्या- 10 अंक का होगा ।

अब 3 साल के लिए होगी मान्य PET

आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि इस बार की परीक्षा में लगभग 25.32 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं । अब वर्ष 2025 में या उसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा में जो शामिल होगा उसे अब 3 साल तक भर्तियां में फॉर्म भरने की अनुमति मिलेगी यानी वह पात्र होंगे । इससे पहले सिर्फ एक साल के लिए ही यह मान्यता थी जिसे बढ़ा दिया गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon