Bijli Bill Unit Rate Hike: बिजली बिल हो जाएगी 13 रुपए यूनिट, जाने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नए रेट

Bijli Bill Unit Rate Hike: बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है बिजली बिल यूनिट के रेट में जल्द ही बदलाव हो सकता है । असल में पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग में जो प्रस्ताव दाखिल किया है अगर वह मंजूर हो गया तो निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के बिजली बिल यूनिट के रेट काफी बढ़ जाएंगे ।

आज के इस न्यूज़ के माध्यम से हम आप सभी को Bijli Bill Unit Rate Hike से जुड़ी ताजा अपडेट देने वाले हैं इसलिए इस जानकारी को पूरा और अंत तक अवश्य पढ़ें । इस नए रेट से सीधा असर ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है ।

Bijli Bill Unit Rate Hike

बिजली हो सकती है 13 रुपए यूनिट ( Bijli Bill Unit Rate Hike )

जानकारी मिली है कि अगर बिजली विभाग का यह प्रस्ताव मंजूर हुआ तो शहरी क्षेत्र के और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली बिल प्रति यूनिट ₹12 से लेकर ₹11 यूनिट का भुगतान लोगों को करना पड़ सकता है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पावर कारपोरेशन ने नियामक आयोग में जो प्रस्ताव दाखिल किया है उसके पास होते ही सभी की जेबों पर इसका सीधा असर पड़ जाएगा ।

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में और शहरी क्षेत्र में नए बिजली बिल के नए रेट लागू हो जाएंगे जो निश्चित ही लोगों को परेशान करेंगे । इसको खारिज करने के लिए भी प्रस्ताव दाखिल किया गया है ताकि इस प्रस्ताव को पास ना किया जाए ।

गरीबों को 100 यूनिट तक ₹3 में बिजली

आपको बता दें कि भाजपा के द्वारा अपने संकल्प पत्र में गरीबों के लिए 100 यूनिट तक ₹3 की दर से बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया गया था । अब इस पर पावर कॉरपोरेशन द्वारा नई दरों में इजाफा 33% करके इसे ₹4 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दायर किया गया है । लिए जान लेते हैं ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के नए रेट के बारे में ।

ग्रामीण क्षेत्र के वर्तमान और नए रेट

इस नए बिजली बिल नियामक से अभी तक जीरो से 100 यूनिट तक ग्रामीण क्षेत्र में 3.35 पैसा की दर से बिजली बिल लिया जा रहा है जबकि नया रेट प्रस्ताव पास होने के बाद 4.50 रुपए हो जाएगा ।101 – 150 तक वर्तमान में 3.85 नया रेट ₹7, 151 से300 यूनिट तक वर्तमान दर ₹5 बढ़ाने के बाद 7 रुपए, 300 यूनिट से अधिक पर वर्तमान दर ₹5.50 बढ़ाने के बाद ₹8 जबकि घरेलू बीपीएल वर्तमान दर ₹3 और बढ़ाने के बाद ₹4 ।

शहरी क्षेत्र घरेलू वर्तमान और नए रेट

शहरी क्षेत्र में जीरो से 100 यूनिट तक वर्तमान दर ₹5.50 पैसा बढ़ाने के बाद ₹6.50 पैसा, 101 से 151 तक 5.50 रुपए और बढ़ाने के बाद आठ रूपए, 151 से 300 तक वर्तमान तक ₹6 और बढ़ाने के बाद ₹8, 300 से अधिक वर्तमान दर 6.50 रुपए बढ़ाने के बाद ₹9 तथा घरेलू बीपीएल वर्तमान दर ₹3 और बढ़ाने के बाद ₹4 हो जाएगी ।

फिक्स चार्ज में भी हो जाएगी बढ़ोतरी ( Bijli Bill Unit Rate Hike )

इस नए नियम के अनुसार फिक्स चार्ज शहरी इलाके में भी बढ़ोतरी होगी जिसमें 110 रुपए प्रति किलो वाट से बढ़कर 190 रुपए प्रति किलो वाट कर दिया जाएगा ।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में ₹90 प्रति किलो वाट के दर को बढ़ाकर 150 रुपए प्रति किलो वाट करने की मांग की गई है, अगर यह फिक्स चार्ज जोड़ दिया जाएगा तो शहरी इलाकों में 12 से 13 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा ।

इसे भी पढ़ें : अब सभी गांव में खुलेंगे सीएससी सेंटर, युवाओं को ₹6000 महीना मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon