CBSE Board Exam News: जो भी छात्र शैक्षणिक सत्र 202526 में कक्षा 10 की पढ़ाई कर रहे हैं उन सभी को इस बार बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार देनी होगी । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) के द्वारा साल में दो बार परीक्षा होना अनिवार्य किया गया है ।
अब कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साल में दो बार परीक्षा में शामिल होना होगा, ऐसे में विद्यार्थियों के लिए भी यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है कि क्या-क्या इसके दिशा निर्देश होंगे और किस समय कौन सी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी आयोजित
मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी विद्यार्थियों की इसकी पहली मुख्य बोर्ड परीक्षा में शामिल होना आवश्यक रहेगा । परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संजय भारद्वाज जी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2026 से कक्षा 10 के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में दो बार शामिल होना होगा ।
कौन से महीने में कराई जाएगी दो बार बोर्ड परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की दो बार होने वाली बोर्ड परीक्षा को पहली परीक्षा को फरवरी महीने में कराया जाएगा जिसका रिजल्ट अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा । इसके बाद इसकी दूसरी परीक्षा को May में जारी किया जाएगा जिसका रिजल्ट जून में जारी होगा ।
इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों के तनाव को और परेशानियों को दूर करने के लिए बदलाव किया गया है । फरवरी में होने वाली पहली परीक्षा में पास विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान तथा भाषा में से किसी भी तीन विषयों में अपने प्रदर्शन को में की परीक्षा के जरिए बेहतर बनाने की अनुमति मिलेगी ।
ऐसे विद्यार्थियों को दूसरी परीक्षा में नहीं मिलेगा मौका
बोर्ड की दूसरी परीक्षा में उन विद्यार्थियों को मौका नहीं मिलेगा जो विज्ञान, गणित, या सामाजिक विज्ञान 3 या अधिक विषयों में पहली परीक्षा नहीं दी तो दूसरी परीक्षा मैं शामिल नहीं हो सकेंगे । विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करने से पहले इस पर परामर्श मांगी गई थी जिसमें फरवरी में प्रधानाचार्य, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया मिलने पर देश भर के लगभग 64% विद्यार्थी इस व्यवस्था के समर्थन में हैं ।