DAP Urea Khad News: डीएपी तथा यूरिया की समस्या जल्द होगी दूर, खाद आवंटन को मिली मंजूरी

DAP Urea Khad News: लंबे समय से सभी किसान यूरिया (urea khad) के लिए काफी परेशान हो रहे हैं, ऐसे में किसानों की परेशानी को देखते हुए फैसला लिया गया जिसके अंतर्गत खाद आवंटन को मंजूरी दी गई । उर्वरक में यूरिया का इस्तेमाल इस समय किसानों के लिए बहुत आवश्यक है ।

ऐसे में किसानों को कई-कई बार उर्वरक वितरण केंद्र (urvark vitran kendra) पर जाना पड़ रहा है और लंबी-लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है ताकि उन्हें यूरिया खाद मिल सके । ऐसे में उर्वरक मंत्री द्वारा प्रदेश में 50-50000 मेट्रिक टन यूरिया और डीएपी खाद आवंटन को मंजूरी दी गई है ।

DAP Urea Khad News

राज्य में यूरिया और डीएपी आवंटन मंजूरी

छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि मंत्री द्वारा खाद की आवश्यकता को देखते हुए खरीफ सीजन के लिए सप्लाई प्लान के अतिरिक्त 50-50 हजार मैट्रिक टन यूरिया(Urea) और डीएपी खाद(DAP khad) आवंटन के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को भी निर्देश दे दिया है ।

यूपी में किसानों को उठानी पड़ रही किल्लत

यूपी के किसानों के लिए इस समय यूरिया खाद प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है, क्योंकि किसान लंबी-लंबी लाइन में लगने पर भी यूरिया खाद (urea urvark) प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं ।

गोदाम में डंप की जा रही खाद

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सरकारी गोदाम में यूरिया उर्वरक डंप किया गया है जबकि यूरिया उर्वरक की इतनी किल्लत है, यह वीडियो NBT मीडिया से लिया गया है ।

खड़ी फसलों की जुताई कर रहे हैं किसान. (DAP Urea Khad News)

हालात इतने खराब हो चुके हैं कि किसानों को अपनी खड़ी फसलों को उखाड़ कर जुताई करनी पड़ रही है, इसका कारण है कि अगर समय से खेत खाली नहीं हुआ तो अगली फसल की भी बुवाई नहीं हो पाएगी इसलिए किसानों को अपनी यह फसल नष्ट करनी पड़ रही है ।

इसे भी पढ़ें: कृषि यंत्र पर मिलेगी 50% सब्सिडी, इस तारीख तक करें आवेदन

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon