E Passport: देश में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब पासपोर्ट में अहम बदलाव कर दिया गया है । अब आपको जो पासपोर्ट मिलेगा उसमें एक चिप लगी होगी जो आपकी सुरक्षा को मजबूत करेगी ।
इस पासपोर्ट के जरिए अब आपको पहले से ज्यादा सुरक्षा E Passport से प्राप्त होगी क्योंकि इसमें RFID चिप लगी होती है । इस चिप के जरिए ही आपकी पूरी डिटेल मिलेगी और इसी में आपकी पूरी जानकारी सुरक्षित रहेगी ।

पहले से ज्यादा सुरक्षित है E Passport
पासपोर्ट की पारदर्शिता को तेज और आसन तथा सुरक्षित बनाने के लिए पासपोर्ट सेवा 2.0 लांच कर दिया गया है । अब इसके अंतर्गत पूरे देश में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे । इसी के साथ अब आप E Passport को घर बैठे भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे ।
क्या खास है E Passport में
आप सभी को बता दें कि यह एक ऐसा पासपोर्ट होगा जिसमें एक खास RFID चिप लगी होगी, जिसके साथ एक छोटा सा एंटीना भी जुड़ा होता है । इस चिप के जरिए आपकी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि आपकी फोटो और बायोमैट्रिक डाटा जैसे की उंगलियों के निशान इत्यादि को सुरक्षित करेगी ।
कैसे ऑनलाइन E Passport के लिए अप्लाई करें?
1. सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिशल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाना होगा ।
2. वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाकर Login कर लेना है ।
3. किसके बाद आपको e पासपोर्ट विकल्प का चयन करके मांगे गई सभी जानकारी भरनी होगी ।
4. बाद में आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करना है ।
5. अंत में अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा बायोमेट्रिक कंप्लीट करें पूर्ण ग्राम
आपके घर तक आपके दिए हुए एड्रेस तक आपका E Passport सुरक्षित डिलीवर कर दिया जाएगा, यह पासपोर्ट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित है ।
इसे भी पढ़ें: BSNL New Recharge Plan: बीएसएनल रिचार्ज 600gb DATA, एक बार रिचार्ज अनलिमिटेड कॉल
पहिला पासपोर्ट का क्या होगा? E pasport निकाल ते समय पहिले पासपोर्ट के आधार पर ही ई पासपोर्ट मिलना चाहिए ना?