SBI Bank CBO Vacancy Re-Open: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 2964 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन जाने लास्ट डेट

SBI Bank CBO Vacancy Re-Open 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसमें सर्किल बेस्ड ऑफिसर वैकेंसी 2025 में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । एसबीआई बैंक वैकेंसी में CBO की वैकेंसी को रिओपन किया गया है ।

आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि, SBI Bank CBO Vacancy Re-Open के अंतर्गत आप सभी इसमें आवेदन फॉर्म भर सकते हैं जिसमें कुल वैकेंसी 2964 है और आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से प्रारंभ हो चुकी है जिसकी लास्ट डेट 30 जून 2025 तक है ।

SBI Bank CBO Vacancy Re-Open
SBI Bank CBO Vacancy Re-Open

एसबीआई बैंक CBO वैकेंसी रिओपन आवेदन शुल्क

एसबीआई बैंक की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा । इसके अतिरिक्त एससी एसटी तथा PWBD उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है ।

एसबीआई बैंक CBO वैकेंसी आयु सीमा

SBI Bank CBO Vacancy के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसमें न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । आयु सीमा 1 में 1995 से 30 अप्रैल 2004 के मध्य होने चाहिए । आयु सीमा में छूट एससी-एसटी को 5 साल ओबीसी को 3 साल तथा एक्स सर्विसमैन को 5 साल ।

Number of SBI Bank CBO Vacancy

इस वैकेंसी के लिए अहमदाबाद में रेगुलर 240 तथा ब्लॉक वैकेंसी 54, अमरावती में रेगुलर 180 ब्लॉक 6, बेंगलुरु में रेगुलर 250 और ब्लॉक 39, भोपाल में रेगुलर 200 तथा ब्लॉक 32, भुवनेश्वर में 110, चंडीगढ़ में 94, चेन्नई में 151, नॉर्थ ईस्टर्न में 130, हैदराबाद में 233, जयपुर में 218, कोलकाता में 193, लखनऊ में 267, महाराष्ट्र में 267, मुंबई में 105, दिल्ली में 49, त्रिवेंद्रपुरम 116, टोटल वैकेंसी 2964 ।

एसबीआई बैंक CBO वैकेंसी शैक्षणिक योग्यता

आवेदक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए इसके अतिरिक्त अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता नोटिफिकेशन में प्राप्त कर सकते हैं ।

एसबीआई बैंक CBO वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस बैंक वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI.co.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । वेबसाइट पर ” डायरेक्ट ऑफिशियल करियर पेज” पर जाना होगा । यहां आपको सर्कल बेस्ड ऑफीसर नोटिफिकेशन लिंक मिलेगा ।

यहां आपको Apply Online पर क्लिक करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना है । रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और सभी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करने हैं । आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन रसीद डाउनलोड करें ।

SBI Bank CBO Vacancy Re-Open Check

एसबीआई बैंक वैकेंसी ऑफिशल – नोटिफिकेशन

ऑफिशल वेबसाइट का लिंक – Click Here

इसे भी पढ़ें: Assam Rifles Recruitment 2025: असम राइफल्स वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें आवेदन

SSC CGL Recruitment 2025: 14582 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी जाने योग्यता और अपनी पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon