Shram Cared Pension 3000 Rs: श्रम कार्ड वालों को दिए जाएंगे ₹3000 महीना

Shram Cared Pension 3000 Rs: जी हां अगर आप एक श्रमिक हैं मजदूर है महिला हो या पुरुष हो तो आपको हर महीने ₹3000 का लाभ दिया जाएगा । यह लाभ श्रमिक पेंशन योजना का फॉर्म भरने पर मिलेगा ।

श्रमिक पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमें श्रमिकों को हर महीने 3000 और सालाना 36000 रुपए की पेंशन देने के लिए शुरू किया गया है । अगर अभी तक आपने Shram Cared Pension 3000 Rs का फॉर्म नहीं भरा है तो इसका फॉर्म ऑनलाइन अभी भी भर सकते हैं ।

Shram Cared Pension 3000 Rs

Shram Cared Pension 3000 Rs

आप सभी को बता दें कि, श्रमिक पेंशन योजना ₹3000 का फॉर्म भरने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है निशुल्क फ्री में अपने मोबाइल से ही अपना फॉर्म भर सकते हैं । पेंशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है ।

क्या-क्या होने चाहिए डॉक्यूमेंट

श्रमिक पेंशन योजना का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए:

  • आधार कार्ड
  • श्रम कार्ड/लेबर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • बैंक खाता

शौचालय योजना ₹12000 का लाभ फॉर्म भरना शुरू, ऐसे भरे अपना फॉर्म

क्या-क्या होनी चाहिए पात्रता

श्रमिक पेंशन योजना ₹3000 हर महीने प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए ।

  • आप भारत देश के मूल निवासी होने चाहिए
  • आप एक कामगार/श्रमिक/मजदूर/दिहाड़ी मजदूरी वाले होने चाहिए
  • आपका श्रम कार्ड बना होना चाहिए
  • महिला या पुरुष कोई भी आवेदन करें
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक हो

गाय भैंस के लिए सरकार दे रही लोन, 90% सब्सिडी के साथ

श्रमिक पेंशन योजना ₹3000 फॉर्म कैसे भरें मोबाइल से?

अपने मोबाइल से ही आप अपने श्रमिक पेंशन योजना ₹3000 का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है ।

  1. सबसे पहले आप सभी को eshram.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा ।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर “Shramik Pension” लिंक पर क्लिक करना है ।
  3. श्रमिक पेंशन योजना की वेबसाइट ओपन हो जाएगी ।
  4. आपको “New Resgistration” विकल्प पर क्लिक करना है ।
  5. अब अपना श्रम कार्ड नंबर, आधार नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
  6. अपनी व्यक्तिगत जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर और बैंक खाता इत्यादि दर्ज करें ।

इसके बाद आप फॉर्म सबमिट करें और उसकी रसीद आपको मिल जाएगी । अब आप महीना 3000 और सालाना 36000 रुपए पेंशन लेने के हकदार हो जाएंगे ।

श्रमिक पेंशन योजना फॉर्म भरने के लिए – यहां क्लिक करें 👈

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon