Toll Tax News: टोल टैक्स को लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था । टोल टैक्स के नए नियम को लेकर राहत देते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 15 अगस्त से इस नए नियम को जनता के लिए लागू कर दिया जाएगा ।
टोल टैक्स का नया नियम क्या कहता है और क्या-क्या इसके रूल होंगे इस पूरी खबर को यहां पर दिया गया है । नई टूल नीति का लंबे समय से सभी इंतजार कर रहे थे जिसका ऐलान बुधवार को कर दिया गया है । आईए जानते हैं क्या कहता है New Toll Tax Rule इसके नियम ।

नया टोल टैक्स नियम ( Toll Tax News )
नया टोल टैक्स नियम ( new toll tax rule) बुधवार को जिसकी घोषणा कर दी गई है और इसे 15 अगस्त से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा । सबसे पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि यह नया टोल टैक्स आपको असीमित यात्रा के लिए नहीं होगा क्योंकि इसमें कुछ सीमा निर्धारित की गई है ।
इस नए टोल टैक्स में अब आपको सिर्फ सालाना ₹3000 ही खर्च करने होंगे या नहीं सीधे-सीधे आपकी ₹7000 की बचत हो रही है क्योंकि पहले यही खर्चा आपका लगभग ₹10000 आता था ।
क्या कहता है नया टोल टैक्स नियम
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी की ओर से इसकी घोषणा की गई जिसमें ₹3000 एक वर्ष या अधिकतम 200 ट्रिप जो भी पहले हो वह मान्य होगा । इस ट्रिप का मतलब है कि किसी एक टोल प्लाजा को पार करना एक ट्रिप माना जाएगा । यानी कि आप दिन में जितनी बार जितने टोल पर करेंगे उतनी आपकी ट्रिप मानी जाएगी ।
दोबारा कर सकते हैं रिचार्ज
मान लीजिए आपका 1 साल के भीतर ही 200 ट्रिप कंप्लीट हो जाता है तो आप दोबारा से इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं और आपका प्लान उसी दिन से एक्टिवेट होगा । इसे आप राजमार्ग अप, NHAI या सड़क परिवहन मंत्रालय के पोर्टल से रिचार्ज कर सकते हैं जल्द ही इसका एक लिंक जारी हो जाएगा । उदाहरण के लिए मान लीजिए आप दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से एक और की यात्रा करते हैं उसे एक ट्रिप माना जाएगा ।
साल में खर्च होंगे 3000 बचेंगे 7000
इस नए टोल टैक्स के नियम के अनुसार आपको 200 ट्रिप मिलेगी यानी आपका प्रत्येक टोल प्लाजा पर करने पर ₹15 कटेगा, क्योंकि आपको इसमें ₹3000 मिलेगा जबकि एक्सप्रेस वे में टोल दरों की शुरुआत ही न्यूनतम ₹50 से होती है और ₹50 की दर से अगर आपको 200 ट्री पी प्राप्त हो रही है तो यानी कि आपको ₹10000 देने पड़ते जबकि यहां पर आपको सिर्फ ₹3000 देने पड़ेंगे ।
यूपी में बिजली बिल माफी कब से लागू होगी – यहां देखें